कोतवाली पुलिस ने दबोचा फरार वारंटी

कोतवाली पुलिस ने दबोचा फरार वारंटी
ऋषिकेश- जनपद के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर फरार वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने जोरदार अभियान छेड़ रखा है।अभियान के तहत फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पाई है।
banner for public:Mayor
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारंटी विनोद थापा पुत्र राजबहादुर थापा निवासी नर्सरी रोड रुषा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश का रहने वाला है।उसके खिलाफवाद संख्या- 143 /21 व धारा- 60 आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज है। इस्पेक्टर शााह के अनुसाार समय पर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जायेगा।