पुण्यतिथि पर राष्टपिता बापू को नमन कर विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान की पुस्तक कैंप कार्यालय में की स्थापित

पुण्यतिथि पर राष्टपिता बापू को नमन कर विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान की पुस्तक कैंप कार्यालय में की स्थापित
ऋषिकेश- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भेंट की गई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के धर्मग्रंथ “भारत का संविधान” पुस्तक को ऋषिकेश स्थित अपने कैंप परिसर के कार्यालय में स्थापित करते हुए संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ भी ली।
banner for public:Mayor
कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बापू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं भारत का संविधान पुस्तक को अपने कार्यालय कक्ष के दायें भाग में स्थापित किया।अवगत करा दे कि विगत दिनों लोकसभा अध्यक्ष जी द्वारा देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के दौरान उत्तराखंड विधानसभा को भारत का संविधान पुस्तक भेंट की गई थी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यालय में भारत का संविधान पुस्तक को स्थापित करने का उनका उद्देश्य है कि वह संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का पूर्ण निष्ठा से पालन करते रहें। इस अवसर पर उन्होंने डॉ राजेन्द्र प्रसाद और बाबा साहेब अंबेडकर से लेकर संविधान सभा के सभी व्यक्तित्वों को भी नमन किया, जिनके अथक प्रयासों से देश को संविधान मिला।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बापू को नमन करते हुए कहा कि बापू के आदर्श हमें समृद्ध और ख़ुशहाल भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है।