माध्यमिक विधालयों के साथ प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विधालयों को खोले जाने की अनुमति दे सरकार-प्रमोद कुमार शर्मा

माध्यमिक विधालयों के साथ प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विधालयों को खोले जाने की अनुमति दे सरकार-प्रमोद कुमार शर्मा
ऋषिकेश- मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड सरकार को प्राइमरी विद्यालय खोले जाने के लिए जल्द से जल्द ठोस निर्णय लेना चाहिए।
banner for public:Mayor
उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में कोरोना पर धीरे-धीरे नियंत्रण पाने के बाद इंटर कॉलेजों के साथ प्राइमरी विद्यालयों को भी खोला जा चुका है ।लेकिन उत्तराखंड सरकार इस गंभीर मसले पर अभी भी अभी भी ढुलमुल रवैय्या अपनाए हुए है। जबकि सरकार के उदासीन रवैया अपनाने की वजह से प्राइवेट प्राइमरी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर हो रही है।जिस कारण प्रदेश में प्राइवेट विधालयों में कार्यरत लगभग 60 हजार शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।उन्होंने बताया कि लंबे अर्से से विधालयों के बंद पड़े होने की वजह से लाखों छात्र छात्राओं का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य की नीव को मजबूत नही बनाया जा सकता ।इसके लिए जरूरी है वैश्विक महामारी कोरोना की गाइडलाइन तय कर आगामी 1 फरवरी से माध्यमिक विधालयों के साथ प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विधालयों को खोले जाने की अनुमति दी जाये।