दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता

दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता
ऋषिकेश-आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में कई स्थानीय लोगों ने दिल्ली में आप पार्टी द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों एवं दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल, संगठन मंत्री एवं पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित बिश्नोई की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर असवाल ने कहा कि दिनों दिन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,शिक्षा स्वास्थ्य की खस्ताहाल के कारण आमजन त्रस्त हो चुका है। वो अब नए विकल्प के रूप में आप पार्टी जैसी ईमानदार सरकार चुनना चाहता है ।जिसके कारण अब आमजन के झुकाव लगातार आप पार्टी की और बढ़ता जा रहा है।
banner for public:Mayor
इस मौके पर अंजू धीमान,मंजू देवी, सत्येंद्र सिंह, रामचंद्र रमोला, विनोद कुमार, राहुल यादव, अनूप चमोली, प्रवीण रागढ़, योगेश ज़ख्मोला,रणवीर सिंह जेठुड़ी, जय वीर सिंह, महेश चंद्र संजय पाल, मदन मोहन ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर धनपाल सिंह रावत, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, अमित बिश्नोई, दिनेश कुलियाल, अमन नौटियाल, सुनील दत्त सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, सुभाष बगियाल, शुभम रावत, शिवा डिसूजा उपस्थित थे।