शराब विरोधी मुहिम के लिए कुसुम जोशी का हुआ सम्मान

शराब विरोधी मुहिम के लिए कुसुम जोशी का हुआ सम्मान
ऋषिकेश- बृहस्पतिवार को साप्ताहिक धार्मिक अनुष्ठान के बीच श्री गंगेश्वर बजरंग महादेव झण्डेवाला मंदिर समिति ने उत्तराखंड में शराब विरोधी मुहिम चलाने वाली मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बेहद भक्ति भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
banner for public:Mayor
उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में विभिन्न संस्थाओं की ओर से जहां जनसारोकार से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है वहीं आस्था पथ स्थित प्राचीनतम श्री गंगेश्वर महादेव झंडेवाला मंदिर समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों के सम्मान की एक नई परंपरा शुरू की गई है। इसी कार्यक्रम अंतर्गत 72 सीढी के मुख्य द्वार पर शराब विरोधी मुहिम चलाने वाली मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी व उनकी टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। अपने सम्मान समारोह बोलते हैं श्रीमती जोशी ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस योग नगरी की पहचान अध्यात्म एवं योग के जरिए समूची दुनिया में है ।लेकिन यहां नशे एवं मादक प्रदार्थों का बड़ता मकड़जाल योग नगरी की छवि को धुमिल कर रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की। इस अवसर पर परमेश्वरी जोशी, रेखा चौबे,तनु रस्तोगी ,विवेक तिवारी, योगेश कालड़ा, प्रिंस मनचंदा, प्रदीप कोहली ,शिव कुमार गौतम, अजीत सिंह गोल्डी, राजेश सूद ,मनोज शर्मा संजय शर्मा, आलोक चावला, राजकुमार सड़ाना, योगेश पाल, अक्षय सडाना, अजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।