ग्रामीण क्षेत्रों की खस्ताहाल सड़कों के लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेवार -जयेन्द्र रमोला

ग्रामीण क्षेत्रों की खस्ताहाल सड़कों के लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेवार -जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश- रायवाला प्रतीत नगर के खस्ताहाल सम्पर्क मार्ग को सरकार द्वारा वर्षों से ना बनाये जाने के विरोध में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।
banner for public:Mayor
इस दौरान प्रेस से वार्ता करते हुऐ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कई वर्षों से रायवाला व प्रतीत नगर ग्रामसभा सहित गौहरी माफ़ी के ग्रामीणों का सड़क पर चलना दूभर हो रखा है ।इसके बावजूद क्षेत्रीय विधायक इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने को तेयार नही हैं। जबकि यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण सड़क है। जिससे आमजन से लेकर आर्मी के जवानों का रोज़मर्रा का मार्ग है । उन्होंने 3 फरवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तब तक इस महत्वपूर्ण सड़क का कार्य पूर्ण किया गया तो मजबूरन उन्हें बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।क्षेत्रीय ग्रामवासी सतीश रावत ने कहा कि लगातार पिछले कई वर्षों से ग्रामीण रोड को सही करने की किए जाने के बावजूद जनप्रतिनिधि लगातार इसकी अनदेखी कर रहे हैं ।मौके पर प्रेम सिंह नेगी, दरमियान सिंह नेगी, रविन्द्र बिज्ल्वांण,पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह,अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, आर्यन गिरी, पूर्व सैनिक हर्षमणी लसियाल, जिज्ञासा जोशी, दमयन्ती बिष्ट ,शान्ति सेमवाल, सुषमा चमोली,क्षेत्र बहादुर मल, लक्ष्मण, ललित मोहन डंगवाल, दीपक थापा, जीबी क्षेत्री,भूपेन्द्रसिंह, ममता थापा,बजरंग दल के अध्यक्ष एके सिंह, ओमप्रकाश,दीपक थापा, विश्वमोहन सिंह राणा, यशपाल सिंह पंवार, पिन्टू प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।