राम भक्त परिवार की बुजुर्ग महिला सुशीला सेठी का हुआ सम्मान!

राम भक्त परिवार की बुजुर्ग महिला सुशीला सेठी का हुआ सम्मान!
ऋषिकेश- राम भक्त परिवार की बुजुर्ग महिला 95 वर्षीय सुशीला सेठी को अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण निधि सर्मपण अभियान से जुड़े सदस्यों ने किया सम्मानित।
banner for public:Mayor
बुधवार की दोपहर तिलक बस्ती की टीम अपने निधि समर्पण अभियान के तहत तिलक रोड़ स्थित वयोवृद्ध सुशीला सेठी के आवास पर पहुंची तो नजारा अद्भुत था।जय श्रीराम के गुंजायमान उद्घोषों के बीच उनके पूरे परिवार के सदस्यों ने बेहद आत्मियता के साथ एकत्र होकर मंदिर निर्माण के लिए सर्मपण राशि लेने पहुंचे राम भक्तों का स्वागत किया।इस दौरान भारी-भरकम राशि अभियान में जुड़े सदस्यों को सुपुर्द करने के साथ परिवार की ओर से राम मंदिर आंदोलन के लिए किए गए संघर्षों की भी जानकारी दी गई।श्रीमती सुशीला सेठी ने बताया कि उनके भाई स्वर्गीय राम अवतार आनंद लंबे अर्से तक राम जन्मभूमि के आंदोलन से जुड़े रहे ।संघर्षों के उस दौर में उन्होंने 20 दिन टिहरी की जेल में भी बिताए थे।उन्होंने बताया कि उनके जीवन का बस अब एक ही सपना है कि वह अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के प्रश्चात वहां पूजा अर्चना कर सकें। अभियान से जुड़े तमाम सदस्यों ने माताजी की श्रीराम मंदिर के प्रति अगाध आस्था को देखते हुए तुरंत उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया ।इस दौरान माल्यार्पण कर उनके शतायु की प्रार्थना भी की गई। इस अवसर पर तिलक बस्ती अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली, संदीप मल्होत्रा ,हरीश आनंद, जितेंद्र आनंद, संगीता आनंद ,अनिता बहल, धीरज पंत, सुमन पंत, गीता मनचंदा,अनीता कोहली ,अविनाश भारद्वाज ,ललित मनचंदा ,अजय कालड़ा, सीता पंत, सुमन बहल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।