पीजी कॉलेज के स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्रओं का हुआ सम्मान

पीजी कॉलेज के स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्रओं का हुआ सम्मान
ऋषिकेश-श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय परिसर महाविद्यालय ऋषिकेश के अस्थायीे प्राचार्य डॉ राजेश नौटियाल ने उत्तरकाशी रोवर एंड रेंजर्स के समागम मे प्रतिभाग कर लोटे छात्र छात्रओं पुरुस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
banner for public:Mayor
स्काउट एंड गाइड के प्रभारी डॉ सतेन्द्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय ऋषिकेष के छात्र छात्रओं ने उत्तरकाशी मैं आयोजित हुए समागम मैं प्रतिभाग किया था जिसमे (पोस्टर, बीपी सिक्स, ध्वज शिष्टाचार, संगीत , समूह गान, मॉडल,आदि कार्यक्रम मे छात्र छात्रओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।पुरस्कार पाने वाले छात्र छात्रओं मैं योगेश, मंजीत, अरविंद, शीतल, अंकिता, निखिल, शिवानी, आशीष आदि छात्रों को समागम मे बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम के अंत मे डॉ राजेश नॉटियाल द्वारा संविधान के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्रओं को संविधान की विशेषताओं से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ गुलशन ढींगरा,डॉ जय प्रकाश कंसवाल,डॉ उनियाल,डॉ वी डी पाण्डेय, डॉ दयाधर दीक्षित,डॉ किरन जोशी,शालिनी कोटियाल, देवेंद्र भट्ट, मयंक रैवानी, प्रियांशी, ऋषभ जैन सहित महाविद्यालय के एन सी सी के सभी कैडेटस मौजूद रहे।