पदोन्नत हुए अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट

पदोन्नत हुए अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट

ऋषिकेश -जल संस्थान विभाग के अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नत होने के बाद आज नमित रमोला ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।वहीं जल संस्थान ऋषिकेश अनुरक्षण खंड में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यभार संभालने के बाद एपी सिंह ने भी विधानसभा अध्यक्ष से भेंटवार्ता की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी।





​banner for public:Mayor

विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में जल संस्थान विभाग के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला एवं अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने पदोन्नत होने के बाद नई जिम्मेदारी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा की वहीं क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा भी की।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतीतनगर रायवाला क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये लागत एवं खदरी खड़कमाफ में 10 करोड़ रुपये की लागत की पेयजल योजना की प्रगति से संबंधित आख्या अधिकारियों से ली।इस दौरान श्री अग्रवाल ने कुंभ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में स्वीकृत पेयजल योजनाओं से हो रहे विकास कार्यों को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।इस दौरान विधानसभा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल के तहत डोईवाला ब्लॉक में प्रारंभ होने वाले कार्य की प्रगति से संबंधित विषय पर अधिकारियों से चर्चा की।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर मंडल सहित खैरीकला, गढ़ी मयचक, गुमानीवाला, हरिपुरकला, छिद्दरवाला, साहबनगर प्रतीत नगर, रायवाला खांड, रायवाला, भट्टूोवाला, गौहरीमाफी, खड़कमाफ सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। कहा कि इस योजना से प्रत्येक घर को स्वच्छ पानी की जलापूर्ति होगी।बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास है कि 2022 तक ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक नल एवं जल आपूर्ति सुनिश्चित हो, जिसके लिए अधिकारी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ योजनाओं को संचालित करने एवं तय समय सीमा पर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: