शहीदों को नमन करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य -मनोज कालड़ा

शहीदों को नमन करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य -मनोज कालड़ा
ऋषिकेश- व्यापार सभा के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस मौके पर मौजूद उपस्थिति ने राष्ट्र के उत्थान के लिए सजग प्रहरी के तौर पर कार्य करने का संकल्प लिया।
banner for public:Mayor
मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा में ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वीर सपूतों को याद कर देश सेवा का संकल्प हर देशवासियों को लेना होगा। शहीदों को याद करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान बना जिससे देश के नागरिकों को मूल अधिकार मिला व्यापार सभा अध्यक्ष कालड़ा ने कहा कि भारत त्योहारों की भूमि के रूप में जाना जाता है। लेकिन राष्ट्रीय पर्वों की बात ही कुछ और है। यह राष्ट्रीय पर्व देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। इस अवसर पर महामंत्री पदम शर्मा , कोषाध्यक्ष ललित जिंदल , पूर्व अध्यक्ष सूरज गुलाटी , श्रवण जैन,सत्यनारायण अग्रवाल , राजीव सिंघल , राकेश नागपाल , रमन जौहर , नवल कपूर , हर गोपाल अग्रवाल , अश्वनी जिंदल , गोपाल कालड़ा , जगदीश उनियाल ,महेश अग्रवाल ,देवी चरण , मनीष सचदेवा , अनुराग , सुनील अग्रवाल , ओमप्रकाश बत्रा ,योगेश कालड़ा , पुनीत चचरा , अनुज जैन , अतुल जैन ,विपिन सेठी , रोशन लाल सेठी , राजा गर्ग आदि उपस्थित रहे।