पुलिस ने जोरदार तरीके से चलाया सत्यापन अभियान

पुलिस ने जोरदार तरीके से चलाया सत्यापन अभियान
ऋषिकेश-ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 63 मकान मालिकों का चालन करते हुए 6.3 लाख का जुर्माना वसूल किया गया।
ऋषिकेश कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए सोमवार को उक्त अभियान के दौरान चार पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें एक उपनिरीक्षक, चार कांस्टेबल, दो महिला कॉन्स्टेबल, व एक चीता मोबाइल नियुक्त की गई थी।
banner for public:Mayor
श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चले सत्यापन अभियान में रुषा फार्म, अमित ग्राम, गुमानीवाला, अमित ग्राम क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन किया। जिन मकान मालिकों के द्वारा किरायेदारों का पुलिस में सत्यापन नहीं कराया गया था, उनका पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में 63 मकान मालिकों के किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराना पाया गया। इन सभी पर 6.3लाख जुर्माना लगाया गया। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।