आस्था के महाकुंभ में सुरक्षा के दृष्टिगत सक्रिय हुई कुंभ मेला पुलिस

आस्था के महाकुंभ में सुरक्षा के दृष्टिगत सक्रिय हुई कुंभ मेला पुलिस
ऋषिकेश- आस्था के महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर कुंभ मेला पुलिस सक्रिय हो गई है। कुम्भ मेला पुलिस द्वारा रविवार को आईएसबीटी क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटलों पर सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्रों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस की टीमों द्वारा होटलों में रह रहे लोगों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से आकर यहां रह रहे लोगों का सत्यापन भी कराया गया।
banner for public:Mayor
कुंभ मेले के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मेले की सुरक्षा चौकस हो इसके लिए भी विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है। हरिद्वार के साथ कुम्भ क्षेत्र ऋषिकेश में भी सुरक्षा के मद्देनजर हर आवश्यक कदम कुम्भ मेला पुलिस उठा रही है।रविवार की दोपहर पुलिस की टीमों ने आईएसबीटी क्षेत्र में जोरदार तरीके से अभियान चलाया। ऋषिकेश के सेक्टर प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि पुलिस की टीमों ने आज क्षेत्र के विभिन्न होटलों में अभियान चलाकर होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों व अग्निशमन यंत्रों की जांच की। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र से आये लोगों का सत्यापन भी किया।