संगठात्मक ढांचा मजबूत कर भाजपा को पटखनी देगी कांग्रेस-यशपाल राणा

संगठात्मक ढांचा मजबूत कर भाजपा को पटखनी देगी कांग्रेस-यशपाल राणा
ऋषिकेश-ज़िला कांग्रेस परवादून के विधानसभा ऋषिकेश की एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला परवादून के प्रभारी पूर्व रुड़की मेयर यशपाल राणा ने शिरकत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।उन्होंने संगठन कार्यकर्ताओं से संगठन की मज़बूती के लिए सुझाव लिये।
banner for public:Mayor
रविवार की दोपहर आयोजित बैठक में यशपाल राणा ने कहा कि आगामी चुनाव में संगठन की ब्लॉक व बूथ स्तर पर मज़बूती के लिये हमें कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर उनके साथ अन्य लोगों को जोड़ने का कार्य करना है । उन्होंने पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वालों को भी अपनी हरकतों से बाज आने के लिए कहा।बैठक में विचार व्यक्त करते हुए ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे और भाजपा की सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकेंगे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मिशन 2022 का चुनाव कांग्रेस अवश्य जीतेगी। साथ ही, सुझाव दिया बूथों की मजबूती के लिए ठोस रणनीति बनाई जाये।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, डा के एस राणा, जय सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, सुनीता कुलियाल, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, के के थापा , गोकुल रमोला, कान्ता प्रसाद कण्डवाल, सविता शर्मा,विजयपाल रावत,भगवती सेमवाल,आनन्द सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह चौहान, दीपक जाटव, विनोद चौहान, हर्षपति सेमवाल, कान्ता प्रसाद कण्डवाल, सनमोहन सिंह रावत, सत्येन्द्र रावत, रतनसेन रयाल, निर्मल रांगड़, ज़िला सचिव अलका क्षेत्री, ज़िला सचिव दीपा चमोली,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी, सीमा कोठारी, प्रताप सिंह पोखरियाल, शिशुपाल सिंह, प्रताप तोमर, बलखंडी कलूडा, अमन पोखरियाल, मान सिंह तोपवाल, गोकुल रमोला, रवि राणा, देव पोखरियाल, आशा सिंह चौहान, मनोज गुसाई, पार्षद जगत सिंह नेगी, जितेन्द्र चौहान, विजयपाल पंवार, राव शाहिद अहमद, विक्रम रावत, इमरान सैफी, रमेश गौंड, गौरव राणा, सिंहराज पोसवाल, विशाल सजवाण, खुशाल सजवाण, अंजली, सोनू , जितेन्द्र त्यागी, जीत सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, दीपक सिंह, जगमोहन सिंह, अयाज़ अहमद, त्रिवेंद्र सिंह, नरेश गुप्ता, सुधा त्यागी, देवेन्द्र बैलवाल, नवीन देशवाल, धर्मेन्द्र सिंह, उमेद कोहली, विनोद पोखरियाल, अतोल सिंह गुसाँई, मनीष ब्यास, मदन शर्मा, संदीप ध्यानी, मनीष सेमवाल, गब्बर कैन्तुरा, पंकज पाल, बिजेन्द्र कुमार, सुमित, मोहित कुमार, नीरज चौहान, प्रताप तोमर, शुभम कुमार, जीत सिंह आदि मोजूद रहे।