आस्था के महाकुंभ में देव डोलियों का होगा भव्य अभिनंदन

आस्था के महाकुंभ में देव डोलियों का होगा भव्य अभिनंदन
ऋषिकेश – महाकुंभ के दौरान पहाड़ों से आने वाली देव डोलियों के गंगा स्नान की तैयारी को लेकर ऋषिकेश मैं आयोजित बैठक के दौरान वक्ताओं ने देव डोलियों के भव्य स्वागत के दौरान उत्तराखंड की पुरातन संस्कृति के प्रचार प्रसार पर जोर दिया।इस दौरान डेव डोलियों के कैलेंडर को प्रकाशित करने का निर्णय भी लिया गया।
banner for public:Mayor
रविवार को देव भूमि उत्तराखंड लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री अध्यक्ष मोहन सिंह गांव वासी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि पहाड़ से सभी देव डोलिया 24व 25 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेगी। शुभ मुहूर्त के दौरान उनका गंगा स्नान समपन्न कराया जायेगा बैठक में अधिकांश वक्ताओं ने अपने सुझाव देते हुए देव डोलियों के आगमन के दौरान सभी मुख्य मार्गों पर प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर होर्डिंग लगाए जाने का सुझाव दिया । कुछ वक्ताओं ने देव डोलियों के साथ महिलाओं को पारंपरिक गढ़वाल की वेशभूषा में रहने की बात भी कही। बैठक में द्वारिका प्रसाद भट्ट, उषा रावत, बंशीधर पोखरियाल शूरवीर सिंह, विजय पाल सिंह , भगवान सिंह , सुनील प्रसाद ,विजय प्रसाद मैथानी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, सुरेश उनियाल दर्शनी भंडारी मिला सजवान शशि भंडारी विमला डोभाल, गजेंद्र सिंह कंडियाल ,पुष्पा , हर्षवर्धन शर्मा ,ऊषा भंडारी ,सरोजनी नेगी, आशीष कुकरेती ,सुजल सिंह चौहान ,सुशील नौटियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।