नेशनल डॉटर्स डे पर बेटियों पर जमकर उमड़ा प्यार!

नेशनल डॉटर्स डे पर बेटियों पर जमकर उमड़ा प्यार!
ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में नेशनल डॉटर्स डे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिवार की लाडली और घर की रौनक मानी जाने वाली बेटियों को विभिन्न उपहार भेंट किए गये।
banner for public:Mayor
बदलते दौर में डे संस्कृति की शुरू हुई नई परम्परा का भले ही कुछ विरोध होता रहा हो लेकिन जमीनी सच्चाई यह भी है कि बेटों और बेटियों में फर्क समझने वालों की सोच में जरूर बदलाव आना शुरू हो गया है। शायद यही वजह भी है कि आज पूरी दुनिया में भारत की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में डंका बजाकर अपने परिवार के साथ देश को भी गौरवान्वित कर रही हैं। विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि भारत में बेटी दिवस मनाने की एक खास वजह बेटियों के प्रति लोगों को जागरुक करना रही है।इस दिन विशेष के जरिए लोगों को यह समझाना होता है कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि आपके घर का एक अहम हिस्सा होती हैं। शहर के युवा प्रतिष्ठित व्यवसाई राजीव कालिया की मानें तो परिवार की सही रौनक बेटियों से ही होती है। उन्होंने सरकार की ओर से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसी योजनाओं के माध्यम से बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी खुलकर सहाना की।