नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अभविप ने आयोजित की विचार गोष्ठी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अभविप ने आयोजित की विचार गोष्ठी

ऋषिकेश- अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके विचारों की सार्थकता सदैव कायम रहेगी।
शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित आईसीए सेंटर में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बेहद हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। उनकी 125 वीं जयंती के मौके पर अभाविप के तत्वधान में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षों को नमन किया।





​banner for public:Mayor

इस दौरान अभाविप की प्रदेश छात्रा सह प्रमुख अंजलि शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।
इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल, गढ़वाल सह संयोजक विनोद चौहान, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, त्रिलोक परमार, शिवानी, अक्षिता कश्यप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: