विकास के नाम पर उजाड़ा तो होगा आंदोलन -सुनील कुटलैहडिया

विकास के नाम पर उजाड़ा तो होगा आंदोलन -सुनील कुटलैहडिया
ऋषिकेश-आईडीपीएल की भूमि पर केन्द्र सरकार द्वारा कंवेक्शन सेंटर खोले जाने की कवायद से वर्षों से कॉलोनी में में रह गए लोगों के रातों की नींद उड़ गई है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि विकास के नाम पर यदि उन्हें उजाड़ा गया तो मजबूरन उन्हेंआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मसले पर आवासीय कल्याण समिति ने क्षेत्र के नेहरू पार्क में एक खुली बैठक कर कॉलोनी वासियों से आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की है।
banner for public:Mayor
समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया ने बताया कि आईडीपीएल की भूमि पर्यटन विभाग को सौपे जाने की कवायद की निरंतर जानकारी सामने आ रही हैंं।जिसकी वजह से कालोनी वासियों को बेघर होने का डर सताने लगा है।उन्होंने कहा कि सरकार को यदि कंवेक्शन सेंटर के लिए भूमि की आवश्यकता है तो वह खाली भूमि का उपयोग कर सकती है।यदि कवेंशनल सेंटर के लिए कॉलोनी वासियों को बेघर किया गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इस दौरान सारिका कुटलैहडिया, नन्दनी भंडारी, नीलम,संगीता,सरोज थापा, महावीर सिंह , निशांत, मनोज ,धर्मनाथ,गिरिश चंद , धर्म मित्रा,मराछुराम, भूपेंद्र आदि उपस्थित थे।