लाइसेंस प्रक्रिया की व्यवस्था देहरादून से हुई तो होगा पुरजोर विरोध-सुधीर राय

लाइसेंस प्रक्रिया की व्यवस्था देहरादून से हुई तो होगा पुरजोर विरोध-सुधीर राय

ऋषिकेश- उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने उत्तराखंड शासन के परिवहन सचिव शैलेश बगोली को ऋषिकेश संभागीय कार्यालय में बनने वाले डी एल को झांझरा देहरादून में बनवाये जाने के लिए की जा रही कवायद को लेकर एक पत्र प्रेषित किया है।





​banner for public:Mayor

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने देहरादून के संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पटोही के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए परिवहन सचिव शैलेश बगोली को पत्र लिखा है।जिसमें कहा है कि ऋषिकेश में शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के पर्वतीय क्षेत्र के लोग भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने ऋषिकेश मे आते हैं। यदि भविष्य में लाइसेंस झाझरा देहरादून से बनेंगे तो यहां की जनता को लगभग 150 से 200 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा जिससे समय की हानि के साथ-साथ आर्थिक हानि भी होगी। अतः इस तरह का निर्णय ऋषिकेश की जनता के लिए अन्याय पूर्ण व अनैतिक होगा। यदि इस तरह का निर्णय होता है तो ऋषिकेश की जनता जन आंदोलन के लिए भी तैयार रहेगी। अतः शासन व सरकार को इस तरह के आदेश से बचना चाहिए। पत्र की प्रतिलिपि परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी, संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पटोही एवं ऋषिकेश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे को भी प्रेषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: