भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे प्रधान पति -यशवंत सिंह भंडारी

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे प्रधान पति -यशवंत सिंह भंडारी

ऋषिकेश- टीम अन्ना के सक्रिय सदस्य रहे वरिष्ठ नागरिक यशवंत सिंह भंडारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान पतियों पर निर्माण कार्यों की ठेकेदारी कर सरकार और क्षेत्र की जनता दोनों को चूना लगाने का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में वह लगातार बंदरबांट करते रहे रहे हैं। उनके द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी के आरोप जड़ते हुए भंडारी ने कहा कि हेरत की बात यह है कि तमाम शिकायतों के बावजूद सरकारी तंत्र इस गंभीर मसले पर आंखें मूंदे हुए हैं।





​banner for public:Mayor

विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजिक कार्यकर्ता वाईएस भंडारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान पतियों की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस संदर्भ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की हेल्प लाइन पर एक पत्र प्रेषित कर उन्हें मामले से अवगत कराया है। प्रेषित पत्र में भंडारी ने बताया कि भष्टाचार के आकंठ में डूबकर मनरेगा जैसी योजनाओं में भी फर्जी कार्य दिखाकर फर्जी भुगतान हो रहे हैं।यहां तक प्रधानपति अपनी प्रधान पत्नियों के फर्जी हस्ताक्षर करके घोर भष्टाचार कर रहे हैं।उन्होंने सुझाव देते हुए निवेदन किया कि सरकार को निर्माण कार्यों में धांधली रोकने के लिए निगरानी कमेटियों का गठन करना चाहिए।इन कमेटियों में जनप्रतिनिधियों के अलावा शासन प्रशासन के प्रतिनिधि भी शामिल हो ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी न की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: