हीरो मोटर कॉर्प ने सौ मिलियन बाइक्स के प्रोडक्शन को पूरा कर रचा इतिहास, सेलिब्रेशन में शहर कोतवाल रितेश शाह ने काटा केक

हीरो मोटर कॉर्प ने सौ मिलियन बाइक्स के प्रोडक्शन को पूरा कर रचा इतिहास, सेलिब्रेशन में शहर कोतवाल रितेश शाह ने काटा केक
ऋषिकेश-हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने आज 100 मिलियन बाइक के प्रोडक्सन को पूरा कर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न दुनिया भर के शोरूम के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के तिलक रोड स्थित शोरूम में भी बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शोरूम संचालक राजीव कालिया ने शहर के होनहार कोतवाल रितेश शाह के जन्मदिन के मौके पर कंपनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में बतौर मुख्य अतिथि उन्हें केक सेरिमनी का तौहफा देकर जश्न के मौके को दूना करा दिया।
banner for public:Mayor
वृहस्पतिवार की दोपहर शहर की विशिष्ट हस्तियों की मोजुदगी में तिलक रोड स्थित हीरो के शोरूम में सेलीब्रेशन का आयोजन किया गया।शोरूम संचालक राजीव कालिया ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है।इसका हिस्सा बनना हमारे लिए गौरवशाली छण है।उन्होंने बताया कि बेहद आश्चर्यजनक है कि यदि आप हीरो मोटोकॉर्प की सभी 100 मिलियन बाइक्स को यदि बाईक्स लाईन में एक साथ खड़ा कर दें तो ये सभी बाइक्स पृथ्वी के 5 चक्कर पूरे कर सकती है।इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, आर टी ओ अरविंद पाण्डेय, समाजसेवी दिनेश कोठारी, युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया,चन्द्रकान्त चमोली,अनुज कालिया आदि मोजूद रहे।