माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन पर श्रद्वांजलि सभा आयोजित

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन पर श्रद्वांजलि सभा आयोजित
ऋषिकेश-श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के शिक्षकों के द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की विधानसभा के पूर्व सभापति एवं शिक्षक संघ के नेता ओम प्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के शिक्षकों के द्वारा वीरवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए सेवा सुरक्षा एवं समान वेतनमान के लिए उनके द्वारा किए गए लंबे संघर्ष के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।प्रबंध समिति के सदस्य बंशीधर पोखरियाल ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे हैं तथा उत्तराखंड राज्य अलग होने के बाद भी उनका आत्मीय भाव उत्तराखंड के शिक्षक समाज के प्रति सदैव बना रहा है।श्रद्वांजलि सभा में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी , डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल , रंजन अंथवाल, संजीव कुमार, विकास नेगी ,सुशीला बड़थ्वाल , सहित शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।