मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं का इंटर्नशिप प्रमाण पत्र व उपाधि वितरण समारोह सम्पन्न

मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं का इंटर्नशिप प्रमाण पत्र व उपाधि वितरण समारोह सम्पन्न
ऋषिकेश- पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के सत्र 2018-19 के इंटर्न छात्रों का उपाधि व इन्टर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि ऋषिकेश महाविद्यालय व एम्स ऋषिकेश के मध्य वर्ष 2017 में एम ओ यू हस्ताक्षर हुआ था जिसमें महाविद्यालय के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के छात्र कोर्स करने के बाद एम्स ऋषिकेश में विश्वस्तरीय क्लीनिकल प्रशिक्षण/ इंटर्नशिप करने का मौका दिया गया था। इसी क्रम में महाविद्यालय का यह दूसरा बैच है जो एम्स ऋषिकेश से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका है।
कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत व डीन पैरामेडिकल प्रोफेसर शैलेंद्र हांडू ने वीडियो संदेश देकर अपनी शुभकामनाएं दी।
banner for public:Mayor
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों का सौभाग्य है कि उनको एम्स जैसी संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला है। इससे उनके करियर को नया आयाम मिलेगा।प्राचार्य प्रो पंत ने विभाग के समन्वयक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा के इस सराहनीय कार्य को महाविद्यालय के लिए मील का पत्थर बताया।
एम एल टी विभाग के समन्वयक प्रो ढींगरा ने सभी छात्रों को उनके आने वाले भविष्य के लिए आशीष वचन व शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस समय लोग घर से बाहर निकलने के लिए डर रहे थे उस समय हमारे छात्रों ने अपने कर्तव्य का पालन किया और पूर्ण तन मन से एम्स में कार्य किया, जिससे उनके अंदर एक नया विश्वास पैदा हुआ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ दयाधार दीक्षित ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्र एम्स ऋषिकेश से प्रशिक्षित हो कर महाविद्यालय व ऋषिकेश का नाम रौशन कर रहे हैं।कार्यक्रम में 28 छात्रों को उपाधि व एम्स ऋषिकेश से इन्टर्नशिप प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस मौके पर विभाग के समस्त फैकल्टी व कर्मचारी मौजूद थे।