आम आदमी पार्टी के विधानसभा संगठन मंत्री बने दिनेश असवाल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

आम आदमी पार्टी के विधानसभा संगठन मंत्री बने दिनेश असवाल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

ऋषिकेश- दिनेश असवाल को आम आदमी पार्टी का ऋषिकेश विधानसभा संगठन मंत्री बनाए जाने पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।





​banner for public:Mayor

बुधवार की दोपहर कोयल घाटी स्थित पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नव मनोनीत संगठन मंत्री असवाल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि संगठन की सभी शाखाओं को विस्तारित करना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर भी पार्टी बड़ चड़कर चलकर आंदोलन चलाएगी। उन्होंने कहा कि बूथों की मजबूती पर पार्टी का पूरा फोकस है। जिन बूथों पर बूथ प्रतिनिधियों की नियुक्ति हो चुकी है उनके माध्यम से पार्टी की रीतियों और नीतियों से जनता को अवगत कराया जायेगा। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्टी के डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी बारी से प्रदेशवासियों को छला है। प्रदेश की जनता सशक्त विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बेहतर परिणाम जनता के सम्मुख होगा। स्वागत करने वालोंं में पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन,अमित विश्नोई, संजय सिलस्वाल,चंद्र मोहन भट्ट ,सुनील दत्त सेमवाल,अमन नौटियाल, हरभजन सिंह, अंकित नैथानी, धनपाल रावत, मंजू शर्मा ,विजय आजाद ,सुनील कुमार ,प्रवीण असवाल, शुभम रावत, मलकीत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: