शहर के दो सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन कर मेयर ने किया उन्हें जनता के सुपुर्द

शहर के दो सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन कर मेयर ने किया उन्हें जनता के सुपुर्द
सार्वजनिक शौचालय शहर की प्रमुख आवश्यकता-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- देहरादून रोड स्थित वेंडिंग जोन में महापौर ने आज दोपहर दो लाख बयानवे रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर कोयल घाटी के समीप भी निगम द्वारा करीब तीन लाख रूपये की लागत से बनवाये गये नवनिर्मित शौचालय को आज जनता के सुपुर्द कर दिया।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ्य तीर्थ नगरी की परिकल्पना साकार रूप लेने लगी है।ऋषिकेश को खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त कराने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह तेजी से अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस दिशा में नगर निगम तेजी से अग्रसर है। हमारा प्रयास है कि शहर के हर क्षेत्र में उच्च क्वालिटी के सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाय ताकि इससे यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं को भी इसकी सुविधा मिल सके।इसके लिए
आवश्यकता अनुसार शहर में हाईटेक ,डीलक्स व सैमी डीलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वेडिंग जोन में निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे वहीं अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ शौचालय की सुविधा का भी निगम ने वादा किया था जिसे आज पूर्ण करा दिया गया है। इस दौरान महापौर ने मौजूद उपस्थिति से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निगम की और से चलाई जा रही मुहिम में सहयोग की अपील भी की।इस मौके पर कार्यदायी सुरभी लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी,प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह ,क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव शर्मा,मैनेजर विकास कुमार , पार्षद भगवान सिंह पवार, उमा बृजपाल राणा, विजय बडोनी, राकेश मियां, बिजेंदर रमोला, बिजेंद्र मोगा, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, गुरविंदर सिंह गुरी, अजीत गोल्डी ,भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, रोमा सेहगल, संगीता नोटियाल, सुजीत यादव, राजीव गुप्ता, गौरव केन्थुला, रंजन अंथवाल ,सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, जेई तरुण लखेड़ा ,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा ,प्रशांत कुकरेती आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।