राजकीय महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान

राजकीय महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान
ऋषिकेश-श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय परिसर महाविद्यालय ऋषिकेश मे स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल के सौजन्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
banner for public:Mayor
मंगलवार को महाविद्यालय ऋषिकेश के स्काउट एंड गाइड ,(रोवर एंड रेंजर्स),एन सी सी, एन एस एस, योग विभाग एवं मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया।
एनसीसी विभाग के प्रभारी डॉ सतेंद्र कुमार ने बताया कि सभी छात्र छात्रओं ने बड़ी संख्या में समाज के हित के लिए रक्त दान किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो पंकज पंत, डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ गुलशन ढींगरा,डॉ जय प्रकाश कंसवाल,डॉ सकुंज, डॉ ऋतु कश्यप,बिना रयाल,हिमानी नौटियाल,डॉ दयाधर दीक्षित,डॉ किरन जोशी,शालिनी कोटियाल, देवेंद्र भट्ट, मयंक रैवानी,अंजलि सेमवाल,आदि मौजूद थे।