श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान से जुड़े राम भक्तों का दुर्गा शक्ति मंदिर समिति ने किया भव्य अभिनंदन

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान से जुड़े राम भक्तों का दुर्गा शक्ति मंदिर समिति ने किया भव्य अभिनंदन
ऋषिकेश- अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से लोगों को जोड़ने के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान से जुड़े राम भक्तों का आज श्री दुर्गा शक्ति मंदिर समिति की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया ।इस दौरान मनीराम मर्ग प्रभु श्रीराम के गुंजायमान उद्घोषों से गूंज उठा।
banner for public:Mayor
सोमवार की दोपहर मनीराम मार्ग स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर के समीप अभियान से जुड़े राम भक्तों का माल्यार्पण के साथ भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर तिलक बस्ती अभियान के प्रमुख प्रदीप कोहली ने कहा अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए शहर के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। खासतौर पर मंदिर निर्माण के लिए जिस श्रद्वा भाव से मात्रृ शक्ति अपनी सामर्थ्य से भी कही अधिक सर्मपण राशि दे रही है वो अपने आप में अद्भुत है।इस दौरान मंदिर समिति के महामंत्री पंडित ज्योति शर्मा ,अनिता बहल,विजय अरोड़ा, निशिमा टककर, संतोष शर्मा, अदिति शर्मा, कविता संगतानी, दर्शना टुटेजा, गुलशन चावला ,योगेश कालड़ा,अजय कालड़ा,प्रिंस मनचंदा, जयंत किशोर शर्मा, राजेश कुमार, मीनू मल्होत्रा, राजेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।