बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला भी हुए ‘आप’ के

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला भी हुए ‘आप’ के
ऋषिकेश- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बड़ा होता जा रहा है।आज बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला भी अपने अनेकों अधिवक्ता साथियों तथा परिचितों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये।
रविवार की दोपहर शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला व उनके साथियों को आम आदमी पार्टी से दिल्ली की विधानसभा सीट जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई।इस अवसर पर विधायक प्रवीण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सूरत सिंह रौतेला का व्यक्तित्व ईमानदार व स्वच्छ रहा है।आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में ऐसे ही कर्मठ एवं कार्य करने वालों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रौतेला के आप में आने से पार्टी को बल मिलेगा वही आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि दिल्ली में आप के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने साथियों के साथ आज पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी विकास के बूते अपनी सरकार बनाएगी इसके लिए उनके स्तर सर भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्वच्छ राजनीति का उदाहरण आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने किया।इस अवसर पर टिहरी जोन प्रभारी हर्षित नोटियाल,दिनेश असवाल,दिनेश कुलियाल,लालमणि रतूड़ी,अमित विश्नोई,जगदीश कोहली,सावन चन्द्र रमोला,अमन नोटियाल,चन्द्र मोहन भट्ट,सुनील दत्त सेमवाल,विजय पंवार,नवीन सेमवाल उपस्थित थे।
banner for public:Mayor
इन अधिवक्ताओं ने ली आप की सदस्यता
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज सिंह रौतेला, अनिल कुकरेती, यतेंद्र थपलियाल, लाल सिंह मटेला, रोशन लाल व्यास, हरि प्रकाश गैरोला, रितु भट्ट रतूड़ी, प्रियांशी, राजीव खेड़ा, जेएस पवार, दीपक गैरोला, दीपा चौहान, संजू बिष्ट, दीक्षा गर्ग, महेश पाल, सुनीता, उषा रौतेला, राजेंद्र सिंह रौतेला, ऋषभ देव तिवारी, संजय कंसवाल आदि ने पार्टी की सदस्यता ली।
यह भी रहे मौजूद
पार्टी की सदस्यता लेने के दौरान शालिनी शर्मा, रानी राजभर, सुमन राजभर, व्यास गुप्ता, सपना हलदर, कृष्ण कुमार, प्रेम गोदियाल, पूजा बालियान, रिंकी राणाकोटी, सरिता बडोनी, युद्धवीर सजवान, सुमित कपरूवान, प्रेम जायसवाल, गौरव नेगी, सोहन सिंह रौतेला, अनीता रौतेला, नीलू रौतेला, रेखा पोखरियाल, विनीता पवार, सृष्टि, शर्मिष्ठा, सुदीपा सरकार, तेजू, लक्ष्मी, शुभम नेगी, सोमेश प्रधान, सागर, अरुण आदि भी मोजूद रहे।