शहर के निर्धन वर्ग के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई ने शुरू की चाय एवं नाश्ते की सेवा

शहर के निर्धन वर्ग के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई ने शुरू की चाय एवं नाश्ते की सेवा
ऋषिकेश- मानव सेवा ही सच्चा धर्म है। इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई ने शहर में गरीब तबके के लिए चाय एवं नाश्ते की सेवा शुरू की है। आईएसबीटी परिसर सहित त्रिवेणी घाट मे ठंड से ठिठुर रहे आसराविहिनों को गरमा गरम चाय व बिस्कुट के पैकेट महासभा की युवा इकाई के सदस्यों द्वारा वितरित किए गए।
banner for public:Mayor
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में लोहड़ी एवं मकर सक्रांति का पर्व निपट जाने के बावजूद ठंड का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। जिसको देखते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई ने शहर के निर्धन वर्ग के लिए चाय एवं नाश्ते की सेवा शुरू की है।पंजाबी महासभा युवा इकाई के अध्य्क्ष सरदार गगन दीप सिंह बेदी ने बताया कि पंजाबी महासभा की ओर से निरंतर देवभूमि ऋषिकेश में समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं ऋषिकेश में बड़ी संख्या में आसराविहीन लोग रहते हैं जिनके लिए जाड़े के मौसम को काटना बेहद मुश्किल होता है ।ऐसे लोगों के लिए युवा इकाई की ओर से चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था शुरू की गई है जो कि आगे भी लगातार इसी प्रकार जारी रहेगी।इस दौरान मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना,सरदार हरि चरण सिंह, महेश किंगर, अमित सूरी ,मयूर लाम्बा, प्रिंस मनचंदा, कुणाल पनेसर, अजीत सिंह , कमल अरोड़ा , अमन ,हर्ष चुघ आदि मोजूद रहे।