हरिपुर कला क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल ने जरूरतमंद बच्चोंको वितरित की गर्म जैकेट

हरिपुर कला क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल ने जरूरतमंद बच्चोंको वितरित की गर्म जैकेट
ऋषिकेश-हरिपुर कला बिरला फार्म में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल के द्वारा क्षेत्र के डेढ़ सौ जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म जैकेट वितरित की गई।
banner for public:Mayor
शनिवार को गौरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं कांता प्रसाद बड़ौला के सहयोग से क्षेत्र के सैकड़ो जरूरतमंद बच्चों को जैकेट प्रदान की गई। इस मौके पर जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गोनियाल ने बताया कि काफी समय से उनके क्षेत्र के गरीब परिवारों द्वारा जरूरत महसूस की जा रही थी जिसके तहत आज सभी डेढ़ सौ बच्चों को जैकेट मुहैया कराई गई है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र की गली के चौराहों एवं सड़कों पर ठंड से ठिठुर रहे लोगो को कम्बल मुहैया कराने का भी कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर सहयोग करने वालो में समाजसेवी कमल पटेल, डॉ राजे सिंह नेगी,सुनील कुमार ओझा,अनिल शर्मा,रवि रावत,सत्यम पटेल,पंकज पाल,राजकुमार राणा,विनायक गिरी,सौरभ गुप्ता आदि शामिल थे।