कोरोना योद्वाओं के टीकाकरण के साथ राजकीय चिकित्सालय में शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान!

कोरोना योद्वाओं के टीकाकरण के साथ राजकीय चिकित्सालय में शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान!
ऋषिकेश – देशभर के साथ ऋषिकेश में भी आज से कोरोनावायरस की जंग के खिलाफ वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया। राजकीय चिकित्सालय में प्रथम चरण में सौ कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगाई गई।
banner for public:Mayor
वैक्सीन लगाने के लिए शुरू हुए अभियान से पूर्व उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी व राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर कोविड टीकाकरण केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया ।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों से व्यवस्थाओं संबंधी जानकारियां भी ली । उप जिला अधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश में कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने का सेंटर राजकीय चिकित्सालय को बनाया गया है ।जिसमें प्रथम चरण में 100 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है । जिसके अंतर्गत पहली वैक्सीन का टीका डा.विजेयस भारद्वाज सीनियर सर्जन को लगाया गया। जिन्होंने टीका लगाने के बाद बताया कि मैं सर्वप्रथम भारतीय हूं। और इस वैक्सीन को लगाए जाने का सबसे पहले ऋषिकेश में मौका मुझे मिला है।मैं बहुत खुश हूं । मुझे यह वैक्सीन लगाए जाने के बाद हमारे चिकित्सालय के अन्य कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ा है ।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह वैक्सीन कारगर साबित होगी। उधर राजकीय चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीरता बरती गई थी। इस दौरान राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत 148 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 100 लोगों को चयनित किया गया है।