अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की निधि सर्मपण राशि एकत्र करने घर घर पहुंचे ‘रामदूत’

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की निधि सर्मपण राशि एकत्र करने घर घर पहुंचे ‘रामदूत’

ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश मैं आज जगह-जगह जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते हुए नजर आए।मौका था
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से लोगों को जोड़ने के लिए देशभर में शुरू हुए निधि समर्पण अभियान का जिसका आज विधिवत शुभारंभ हो गया।




​banner for public:Mayor

शुक्रवार को समूचे देश के हिंदू भक्तों के साथ साथ राम दूत बनकर देवभूमि ऋषिकेश में भी विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता लोगों के घर घर पहुंचे जहां प्रभु श्रीराम के गुंजायमान उद्घोषों के बीच लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सर्मपण निधि एकत्र की गई। तिलक बस्ती के अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के शुभारंभ में लोगों के बीच मंदिर निर्माण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।राम मंदिर निर्माण विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक श्रीराम जन्मभूमि न्यास तीर्थ की ओर से अयोध्या में केवल राम मंदिर निर्माण ही नहीं बल्कि संसार की सांस्कृतिक मूल्यों की राजधानी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामभक्त मंदिर निर्माण मे बेहद आस्था के साथ सहयोग कर रहे हैं। कहा कि ,यह प्रभु श्री राम पर निर्भर है कि वो अपने मंदिर पर कितना खर्च करवाते है।इस दौरान संदीप मल्होत्रा,अनिता बहल, जितेन्द्र आनंद,ज्योति शर्मा, हरिओम कश्यप ,राजेश कुमार, सीमा शर्मा, मीनू मल्होत्रा राजेश शर्मा,अजय कालड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: