महिला से आभूषण ठगने वाले कुख्यात ईरानी गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

महिला से आभूषण ठगने वाले कुख्यात ईरानी गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

ऋषिकेश- लूट और धोखाधड़ी करने वाले कर्नाटका के ईरानी गैंग के तीन सरगनाओं को कोतवाली पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पकड़े गए शातिरों ने करीब 10 दिन पूर्व रेलवे रोड पर एक महिला को चक्कर उसके आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था।
उनके कब्जे से पुलिस को दो होंडा यूनिकॉर्न मोटर साइकिल सहित घटना से संबंधित शतप्रतिशत बरामदगी व घटना में धोखाधड़ी हेतु प्रयुक्त करने वाले सोने चांदी के नकली जेवर बरामद हुए हैं।





​banner for public:Mayor

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि अरविंद जैन पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद्र जैन निवासी 75 जीवनीमाई मार्ग निकट मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उन्होंने बताया था कि विगत 6 जनवरी 2021 की शाम मेरी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी तो रेलवे रोड भगवान भवन के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पत्नी को बातों में उलझा कर कुछ आभूषण ठग लिए और वहां से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 08/2021 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी।उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल मामले के अनावरण व शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विभिन्न टीमों के जस गीत अपना जून को खोज निकालने के लिए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली
गई जिसमें कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे।
कल शामं समय 17:10 बजे मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा नेपाली तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से उपरोक्त घटना से संबंधित माल बरामद हुआ है।पकड़े गये अभियुक्त की मिसकिन से चूड़ी सोने की, 300 रूपये व नकली ज्वैलरी का बैग , होण्डा यूनिकार्न मो0सा0 फर्जी नम्बर लगीअभियुक्त मौसीन खान से
सोने की अंगूठी व 210 रूपये व अभियुक्त शेख अबू तोराब से चांदी का बिछवा व 250 रूपये व फर्जी नं0 लगी होण्डा यूनिकार्न मो0सा0 बरामद हुई है।मिसकिन पुत्र मंसूर अली निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटका का,मौसीन खान पुत्र फिरोज खान निवासी मूल पता चिनचाला लाल बाड़ा थाना लालबाग जिला बुरहान मध्यप्रदेश हाल पता- मिसकिन के साथ उपरोक्त पता व शेख अबू तोराब पुत्र अख्तर अली निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटका का रहने वाला है। उनके खिलाफ कर्नाटक में कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा उनके अन्य अपराधिक अपराध की कुंडल भी खंगाली जा रही है।पुलिस की टीम में कोतवाली प्रभारी सहित व0उ0नि0 ओमकान्त भूषण, उ0नि0 आशीष गुसांई,का0 1344 प्रवीण सिन्धू ,
का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, का0 823 मनोज कुमार,
का0 886 सन्दीप छाबड़ी,का0 1161 अनित कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: