सौंग नदी से हो रहे भूकटाव का राज्यमंत्री सिंघल ने लिया संज्ञान,दिए उचित कार्यवाही के निर्देश

सौंग नदी से हो रहे भूकटाव का राज्यमंत्री सिंघल ने लिया संज्ञान,दिए उचित कार्यवाही के निर्देश
ऋषिकेश-साब नगर क्षेत्र में सौंग नदी से लगातार हो रहे भू कटाव से ग्रामीण सहमें हुए हैं।मामले की जानकारी मिलने पर गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने मौका मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
banner for public:Mayor
पूरे मानसून के मौसम के दौरान बाढ़ का खतरा झेलते रहे साब नगर क्षेत्र के लोगों के लिए शरद ऋतु में भी मुसीबतों का पहाड़ कम नहीं हुआ है। सौंग नदी में लगातार भू कटाव जारी है जिसको लेकर ग्रामीण बुरी तरह से सहमे हुए हैं।मामले की सूचना पर राज्य मंत्री सिंघल ने शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासन को भूकटाव रोकने के लिए नदी नालों के किनारे तारबाढ़ लगाने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो।उन्होंने सिंचाई विभाग के एसडीओ अभिनव नौटियाल से क्षेत्र का स्टेटमेंट मांग कर तुरंत उचित कार्रवाई के निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में वह मुख्यमंत्री से मिलकर स्थाई समाधान का प्रयास भी करेंगे।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, बूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद बडोनी, जगदीश प्रसाद भाटी, लेखराज , ज्ञान सिंह कश्यप , विनोद कुरियाल, हुकुम सिंह रमोला, श्याम सिंह रमोला , रविंदर सिंह , कपिल , दीपक कश्यप, मुकेश बनर्जी आदि मोजूद रहे।