हरिपुर कला का खेल मैदान बना ऐतिहासिक गेंद मेले का गवाह!

हरिपुर कला का खेल मैदान बना ऐतिहासिक गेंद मेले का गवाह!
ऋषिकेश- उत्थान सेवा समिति हरिपुर कला द्वारा आयोजित मेले में युवाओं ने दिखाया जबरदस्त जोश। गुरुवार को शांतिमार्ग स्थित हरिपुर कला मैदान में उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम गेंद मेले कार्यक्रम का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल एवं समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने बताया कि समिति द्वारा प्रथम बार हरिपुर कला में गिन्दी कोथिक मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कोथिक में रस्साकशी प्रतियोगिता एवं पतंगबाजी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि पौराणिक मेले हमारी लोक संस्कृति की पहचान है जिसे बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।नेगी ने कहा कि अब तक यह मेला पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की थलनदी में आयोजित होता रहा है जिसका आयोजन वहां पर उदयपुर एवं अजमेर पट्टी के लोगों के बीच होता था।गिन्दी कोथिक का मैच नरेंद्र क्लब और उत्थान क्लब के बीच हुवा जिसमे नरेंद्र क्लब ने बाजी मारी।इस अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष आर सी भट्ट , महामंत्री दिनेश पैन्यूली,अजीत सिंह पयाल, ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला,यूजेपी नेता कनक धने,राज्य आंदोनकारी चन्द्रकान्ता बेलवाल,सुनील जुगलान,अनिल जोशी,पुष्पा जुगलान,मनोज पांडेय,हिमांशु सिलस्वाल,तरुण त्यागी,राहुल ममगई,चंद्रमोहन गवाड़ी, गोकुल डबराल,दिवाकर शर्मा,संगीता सिलस्वाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।