त्योहार देते हैं परम्परा निभाने और भाईचारे का संदेश -अनिता ममगाई

त्योहार देते हैं परम्परा निभाने और भाईचारे का संदेश -अनिता ममगाई

आईएसबीटी परिसर में मेयर ने श्रद्धालुओं को बांटा खिचड़ी का प्रसाद

ऋषिकेश-मकर संक्रांति के पावन मौके पर मेयर अनिता ममगाई ने लोंगो को खिचड़ी का प्रसाद बांटा। आस्था के महाकुंभ के प्रथम मकर संक्रांति के पर्व पर नगर निगम महापौर ने त्रिवेणी घाट पहुंची देवडोलियों की विशेष पूजा-अर्चना कर शहरवासियों की खुशहाली की मंगल कामना भी की।





​banner for public:Mayor

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में आस्था की ब्यार के बीच महाकुंभ का आगाज हो गया। इस पावन मौके पर जहां दिनभर गंगा तटों पर स्नान और दान पुण्य का कर्म अनवरत चलता रहा वहीं जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद भी बांटा। मेयर अनिता ममगाई आईएसबीटी परिसर में खुदरा फल सब्जी विक्रेता एवं सुधार समिति द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने जहां काफी देर तक श्रद्धालुओं को भेदभाव पूर्ण तरीके से प्रसाद वितरित किया वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि त्योहार हमें परंपरा निभाने और भाईचारे के साथ रहने का संदेश देते हैं।उन्होंने कहा मकर संक्रांति का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व है। इस दिन स्नान, दान और जप का विशेष महत्व है। कहा ,यह पर्व सत्य, त्याग, कल्याण, कर्म व क्रांति का संदेश देता है।इस दौरान समिति के अध्यक्ष चुनु लाल गुप्ता, राजा राम , महेंद्र गुप्ता, दीपचंद, सुभाष जायसवाल, राजेश, संतोष गुप्ता, अमलेश गुप्ता, सरल चौहान, राजेश गुप्ता,योगेंद्र पांडेय, ,विशाल बर्मा, पंकज गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, कमलेश चौहान, राकेश,राहुल, राजकुमार, ताड़केश्वर आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: