पर्वो से मिलती है जीवन में सकारात्मकता और श्रेष्ठता-स्वामी चिदानन्द

पर्वो से मिलती है जीवन में सकारात्मकता और श्रेष्ठता-स्वामी चिदानन्द

ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने देशवासियों को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएंं देते हुये कहा कि इक्कीसवीं सदी के इक्कीसवें वर्ष की यह मकर संक्रान्ति सभी के जीवन में ’समाधान से समृद्धि’ की बहार लेकर आये और सभी स्वस्थ और आनन्द मंगल हों।उन्होंने कहा कि संक्रान्ति से तात्पर्य ’सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में विचरण करना। पूरे वर्ष में कुल 12 संक्रान्तियाँ होती हैं। मकर संक्रान्ति को विशेष माना जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है। पौष माह की संक्रान्ति विशेष इसलिये भी होती है क्योंकि इस दिन सूर्य, पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध की ओर मुड़ जाता है। परम्परा के अनुसार पौष माह में सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है तो उस दिन मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया जाता है। यह अनेक बदलावों और संकेतों को लेकर आता है।





​banner for public:Mayor

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि मकर संक्रान्ति अर्थात अन्धकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना। हमारे जीवन में भी जो अज्ञान रूपी अन्धकार है उससे प्रकाश की ओर तथा सकारात्मकता की ओर बढ़ना ही संक्रान्ति है। इस मौसम में प्रकृति में विद्यमान फूल खिलने लगते हैं और प्रकृति में बहार आने लगती है, उसी तरह प्रत्येक मनुष्य का जीवन भी खिल उठे, जीवन में भी बहार आये, प्रसन्नता आये, यही तो जीवन का वास्तविक आनन्द है।
स्वामी चिदानंद ने कहा कि वास्तव में आज का दिन संक्रान्ति और संस्कृति के मिलन का अवसर है। इस पावन अवसर पर लोग अपनी जड़ों से जुड़े।अपनी संस्कृति को पहचाने; अपने गौरव को पहचाने तथा इस गौरवमय संस्कृति के अंग बनें। इससे सभी के जीवन में भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति का दर्शन होगा। इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में भोगने और भागने की संस्कृति से एक नई संक्रान्ति का जन्म होगा और एक नई संस्कृति का जन्म होगा। कहा कि ,हमारे पर्व और त्यौहार हमें जीवन की श्रेष्ठता और सकारात्मकता का संदेश देते हैं। इस सकारात्मकता से न केवल स्वयं को बल्कि समाज को भी एक दिशा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: