पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है केंद्र सरकार- महंत विनय सारस्वत

पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है केंद्र सरकार- महंत विनय सारस्वत

ऋषिकेश- किसान विरोधी काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर कल होने वाले राजभवन घेराव कार्यक्रम में ऋषिकेश के सैकड़ों कांग्रेस भी हुंकार भरेंगे।





​banner for public:Mayor

महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा तय की गई इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से देहरादून कूच करने का आह्वान किया। कहा कि, केंद्र सरकार इस काले कानून क़ो लेकर अड़ियल रवैया अपना रही है जिसे किसी सूरतेहाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा।उन्होंने मोदी सरकार को पूजिंंपतियो की सरकार बताते हुए कहा सरकार कुछ चुनिंदा बड़े पूंजीपतियों के हाथो में खेल रही है ।उनके हितो क़ो साधने के लिए सरकार कानून रद्द नही कर रही है ।बैठक में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला , विमला रावत , मधु जोशी जी , अरविंद जैन , प्यारे लाल जुग्लान , ललित मोहन मिश्र , राजकुमार तलवार, नंद किशोर जाटव , प्रदीप जैन ,उमा ओबेरॉय , विवेक तिवारी, संजय शर्मा , अशोक शर्मा ,इमरान सैफी, पुरन्जय राजभर , दीन दयाल राजभर , संजय भारद्वाज, राजेन्द्र जाटव ,रुकम पोखरीयाल ऋषि जयसवाल , सिकंदर गुप्ता , मालती तिवारी , अजय राजभर , शहरुख नवाज़ , तेजपाल धीमान , रमेश गौंड , प्रदीप व जयपाल बिट्टू आदि उपस्तिथ रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: