देवभूमि व्यापार मंडल के लोहड़ी कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरविंदर सलूजा व जनसेवा के लिए अनिल किंगर को किया गया सम्मानित

देवभूमि व्यापार मंडल के लोहड़ी कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरविंदर सलूजा व जनसेवा के लिए अनिल किंगर को किया गया सम्मानित
ऋषिकेश – त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ पर देवभूमि व्यापार मंडल ऋषिकेश के तत्वाधान में लोहड़ी पर्व का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोहड़ी में अग्नि प्रज्वलित की साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा आग में तिल, मूंगफली और पॉपकॉर्न डालकर सभी की सुख समृद्धि की कामना की।
banner for public:Mayor
कार्यक्रम के दौरान देवभूमि व्यापार मंडल द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कात्यायनी मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा को शिक्षा के क्षेत्र में एवं जरूरतमंद लोगों, महात्माओं की सेवा करने के रूप में सम्मानित किया गया वहीं अनिल किंगर को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया।इस अवसर पर लोहड़ी जलने के बाद गजक, रेवड़ी मूंगफली को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘त्यौहार हमारे जीवन में उत्साह, ताजगी और उल्लास लाते हैं, इसलिए त्यौहारों को मिल-जुल कर मनाना चाहिए ताकि पूरे समाज का वातावरण सुखद व सौहार्दपूर्ण बना रहे।उन्होंने कामना करते हुए कहा कि ये पर्व इस वर्ष सबके लिए सुख व समृद्धि लेकर आए एवं कोरोना जैसी महामारी का हमारे देश से अंत हो।
इस अवसर पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, राजपाल खरोला, जयपाल जाटव,इन्द्र गुप्ता, हितेंद्र पवार, दीपक दरगन, वेद प्रकाश ढींगरा, अशोक थापा, नरेश अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, अर्पित गुप्ता, मनीष अग्रवाल, कपिल गुप्ता,अजय गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।