डाटा कंप्यूटर्स के सिल्वर जुबली समारोह में छात्र छात्राओं ने अपनी सतरंगी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में लगाए चार चांद!

डाटा कंप्यूटर्स के सिल्वर जुबली समारोह में छात्र छात्राओं ने अपनी सतरंगी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में लगाए चार चांद!
ऋषिकेश- कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अग्रणीयअगली भूमिका निभा रहे डाटा कंप्यूटर्स ने आज अपने स्वर्णिम 25 वर्ष पूर्ण कर लिए। संस्थान के सिल्वर जुबली समारोह को डाटा कैंपस में संस्थान के साथ लायंस क्लब डिवाइन एवं द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एकाउंटेंट्स के संयुक्त तत्वाधान में सेलीब्रेट किया गया।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर संस्थान में अध्धययन छात्र छात्राओं ने अपनी शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगा दिए। समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने संस्थान के गौरवपूर्ण 25 वर्षों की तमाम उपलब्धियों को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के सम्मुख रखा।इससे पूर्व मुख्य अतिथि हिमालयन हास्पिटल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय दास , विशिष्ट अतिथि डॉ प्राणिति दास , ओम प्रकाश वर्मा, सूरत सिंह रौतेला , शैलेन्द्र सेमवाल, राज कुमार बतरा , संकेत गोयल , ललित मोहन मिश्रा, राजेश अग्रवाल, कपिल गुप्ता व मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा कोरोना योद्वाओं को सम्मानित भी किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि डॉ संजय दास व विशिष्ट अतिथि डॉ प्राणिति दास ने कोरोना से बचने के उपायों ओर न्यू स्ट्रेन की जानकारी के साथ साथ डॉक्टर – रोगी के विश्वस्त सम्बन्ध को परस्पर सुधारने पर जोर दिया| कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने कोरोना काल में युद्धस्तर पर किये गये रोकथाम व इलाज की चर्चा की एवं अनुभव बांटे|।संस्थान के मुकेश अग्रवाल ने डाटा कंप्यूटरर्स की रजत जयंती के अवसर पर सभी सम्मानित कोरोना यौद्धाओं के साहस, दृढ निश्चय व सेवा भाव की प्रशसा की। इस अवसर पर संस्थान के होनहार छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र, पदक व स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया गया।इस दौरान आयुष भट्ट, अनमोल, रंजना, किरण, पायल, शीतल, राधिका, पूनम, मानसी अग्रवाल, सोनाली खत्री, हर्षित राय, मानव, ललित, वंशिका, शिवानी, नंदिनी, कृतिका, शालिनी इत्यादी छात्र छात्राओं ने अपनी दिलकश प्रस्तूतियों से सबका मन मोह लिया।समारोह में अनिल कुकरेती , प्रतीक यादव , प्रभु दयाल शर्मा , पुरूषोत्तम शर्मा , केशव गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, अमन नौटियाल, सोनिया चौहान, अनूप कठैत, अनिल पोखरियाल, संजीव सेमवाल, सौरभ हर्षवाल सभी मुख्य रूप से मौजूद रहे।