गंगा में डूबे युवक को ढूंढ निकालने के लिए राज्यमंत्री सिंघल ने एसडीआरएफ की टीम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गंगा में डूबे युवक को ढूंढ निकालने के लिए राज्यमंत्री सिंघल ने एसडीआरएफ की टीम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ऋषिकेश- गंगा में डूबे युवक का 2 दिन गुजर जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने युवक की खोजबीन में लगे राहत दल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
banner for public:Mayor
बुधवार की दोपहर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने एस डी आर एफ की टीम व आईडीपीएल चौकी प्रभारी से मिले और उन्हें त्वरित कारवाई के निर्देश दिए।गौरतलब है कि 11 जनवरी को सुनील पुत्र लक्ष्मी शाह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बेतिया बिहार गंगा में नहाते हुए डूब गया था।घटना की जानकारी के बाद उसकी तलाश में गोताखोर की टीम अथक प्रयास कर रही थी मगर दो दिन गुजर जाने के बावजूद उस ढूंढ निकालने में कोई कामयाबी हासिल नही हो पाई।इन सबके बीच परिवार के सदस्यों को राज्यमंत्री सिंघल ने आज ढांढस बंधाया।इस दौरान एस डी आर एफ की टीम को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।