लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व पर तीर्थ नगरी की सांझा संस्कृति की विरासत को सदैव जारी रखने का ले संकल्प-अनिता ममगाई

लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व पर तीर्थ नगरी की सांझा संस्कृति की विरासत को सदैव जारी रखने का ले संकल्प-अनिता ममगाई
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहरवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
banner for public:Mayor
महापौर ने कहा है कि सूर्य की उपासना का पर्व मकर संक्रांति हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ कर्म करने, दान-पुण्य के महत्व को समझने और बेसहारा, उपेक्षित व्यक्तियों के सुख-दुख में भागीदार बनने की सीख देता है। साथ ही लोहड़ी का पर्व हमारे जीवन में उल्लास, उमंग और आशा का संचार करता है। मेयर ममगाई ने इस अवसर पर आह्वान किया है कि देवभूमि के लोग इस पावन अवसर पर सांझा संस्कृति की विरासत को और मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए सकारात्मक सोच एवं नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने और जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लें। साथ ही अपील भी की है कि वे कोरोनाकाल में सरकार द्वारा जारी की गई तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहें और उनके सभी अपने भी वैश्विक महामारी की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।