देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जितेंद्र भारती अध्यक्ष व राकेश कुमार महामंत्री चुने गए

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जितेंद्र भारती अध्यक्ष व राकेश कुमार महामंत्री चुने गए
ऋषिकेश-देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की ऋषिकेश शाखा के चुनाव में जितेंद्र भारती अध्यक्ष व राकेश कुमार महामंत्री चुने गये।
banner for public:Mayor
आम सहमति से संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने दोनों पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपते हुए उनसे कर्मचारियों की ठेका प्रथा को समाप्त कराये जाने को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने आम सहमति से ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र भारती व महामंत्री के रूप में राकेश कुमार को मनोनीत कर दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मसीह ने बताया कि जल्द ही हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय बैठक आहूत कर कर्मचारियों की ठेका प्रथा को समाप्त किए जाने को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में बांकेलाल बिहारी, अमित कुमार ,आशु वाल्मीकि, राजेंद्र, सुभाष आदि प्रमुख रूप से रहे।