जयंती पर स्वामी विवेकानंद को विधानसभा अध्यक्ष ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

जयंती पर स्वामी विवेकानंद को विधानसभा अध्यक्ष ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
ऋषिकेश -उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने संपूर्ण भारतवर्ष को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है।उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।
banner for public:Mayor
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष की आध्यात्मिक शक्ति को जगाने का काम स्वामी विवेकानंद ने किया।उन्होंने कहा है कि दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां सबसे अधिक युवा है यदि युवा अपनी शक्ति को पहचान कर अपने ज्ञान और मेधा के आधार पर इस देश के लिए कार्य करते हैं तो यह देश जल्द ही पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन और वेदांत सोसाइटी की नींव रखी. 1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धार्मिक सम्मेलन में उन्होंने भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था. हिंदुत्व को लेकर उन्होंने जो व्याख्या दुनिया के सामने रखी, उसकी वजह से इस धर्म को लेकर काफी आकर्षण बढ़ा.वे औपनिवेशक भारत में हिंदुत्व के पुन: उद्धार और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के लिए जाने जाते हैं।
नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा है कि आज संपूर्ण दुनिया भारतवर्ष की ओर देख रही है इस देश का नेतृत्व ऐसे हाथों में है जिन्होंने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है ।पार्षद सुंदरी कंडवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने सौ वर्ष पूर्व थे।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल, विकास तेवतिया, शिव कुमार गौतम, ऋषि कांत शर्मा, रीना शर्मा, मनीष मनवाल, प्रमोद शर्मा, लव कांबोज, शौकत अली, चेतन चौहान, प्रदीप कोहली, शारदा गुप्ता, विजय लक्ष्मी शर्मा, विजय लक्ष्मी रावत, सोनू प्रभाकर, किशन मंडल, अशोक पासवान, संजीव पाल, अनीता प्रधान, जयेश राणा, राजपाल पवार, समा पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।