युवा दिवस के अवसर पर वंदे मातरम ग्रुप ने बच्चों की कला प्रतियोगिता की आयोजित

युवा दिवस के अवसर पर वंदे मातरम ग्रुप ने बच्चों की कला प्रतियोगिता की आयोजित
ऋषिकेश- स्वामी विवेकानंद की जयंती वंदे मातरम ग्रुप में युवा दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर बच्चों की कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें खूबसूरती के साथ कैनवास पर प्रतिभागियों ने अपनी कला के दर्शन कराए।
मंगलवार को शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ वंदे मातरम ग्रुप ने भी युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की जयंती बेहद उत्साह पूर्वक मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मायाकुण्ड स्थित विवेकानंद वाटिका में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर वंदे मातरम ग्रुप की ओर से बच्चों की कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बेहद उत्साह के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
banner for public:Mayor
आयोजन संस्था से जुड़े जितेंद्र पाल पार्टी ने बताया कि कला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व सभासद रामकृपाल गौतम,अजय दास,रतन राय,राज कुमार,पंकज ठाकुर,राहुल कुमार,अभिषेक परास,सन्नी प्रजापति,नितिन कुमार,अविनाश,साँतनु,रवि, संदीप आदि उपस्थित रहे।