कांग्रेस के सियासी धुरंधर जयेंद्र रमोला उतरे मैदान में, जोरदार किक लगाकर फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैचों का कराया शुभारंभ

कांग्रेस के सियासी धुरंधर जयेंद्र रमोला उतरे मैदान में, जोरदार किक लगाकर फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैचों का कराया शुभारंभ
ऋषिकेश-ऋषिकेश स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ कराया ।
मैच के उद्घाटन के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के जरिए ही खेल प्रतिभाओ को तराशा जा सकता है।उन्होंने कहा कि मोबाइल युग के प्रराम्भ होने के बाद से युवाओं का ध्यान खेलों में कम और इंटरनेट की दुनिया में अधिक होता जा रहा है।शारीरक कसरत और सपोर्टस एक्टीविटी छुटने से इसका दुस्प्रभाव भी युवाओं के शरीर पर पड़ने लगा है।
banner for public:Mayor
उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजक संस्था को साधुवाद भी दिया।समाजसेवी व पूर्व खिलाड़ी डी पी रतूड़ी ने कहा कि हैं कि संसाधनों की कमी होने के बावजूद युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता का दिखाई देना एक अच्छा संकेत है।
टूर्नामेंट के आयोजक उपदेश उपाध्याय व जितेन्द्र मल्ला ने बताया कि आज उद्घाटन मैच हिमालय एफसी व यूनिटी एफसी के बीच हुआ जिसे 3- 2 से यूनिटी क्लब मैच जीतने में कामयाब रही। जबकि दूसरे मैच में रायवाला एफसी व छिद्दरवाला एफसी के बीच जबरदस्त संघर्षपूर्ण मैच हुआ जिसमें रायवाला एफसी 1-0 विजयी रही ।तीसरा मैच आरएसए – एसएम एफसी के खेला गया जिसमें एसएम एफसी ने 1-0 से मैच अपने नाम किया ।इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग पयाल, छिद्दरवाला टीम कोच गोकुल रमोला, शिवम् शर्मा, रेफ़री शिवम् भारद्वाज, दिलप्रीत सिंह, सुरेन्द्र गौनियाल, वरूण कश्यप, विपिन राणा, सचिन राणा , अर्जुन, शेखर जोशी अक्षय कटारिया, मनीष रावत, भारत
चौधरी आदि मौजूद रहे ।