ऋषिकेश के लिए ऐतिहासिक दिन ,शुरू हुआ देश के सबसे खूबसूरत योग नगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन!

ऋषिकेश के लिए ऐतिहासिक दिन ,शुरू हुआ देश के सबसे खूबसूरत योग नगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन!

ऋषिकेश-रेल सेवा की दृष्टि से ऋषिकेश के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा।देश के सबसे खूबसूरत योग नगरी ऋषिकेश के नये रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन आज शुरू हो गया।इस ऐतिहासिक अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल भी तमाम भाजपा कार्यकताओं के साथ इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने स्टेशन पर पहुंचे और अपनी खुशी का इजहार किया।





​banner for public:Mayor

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने रेलवे के कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ, रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवाई, वार्षिक कैलेंडर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। साथ ही यात्रियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया । योग नगरी ऋषिकेश के नए रेलवे स्टेशन पर प्रथम बार ट्रेन पहुंचने पर क्षेत्रवासियों में अपार खुशी नजर आयी । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि नए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने का मतलब है कि अब शीघ्र ही कर्णप्रयाग तक रेल का रास्ता साफ हो गया है । कहा कि, चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव ऋषिकेश होने के कारण यहां पर श्रद्धालुओं का आवागमन बड़ी संख्या में होता है। नये रेलवे स्टेशन के निर्माण होने से यात्रियों को आवागमन मे आसानी होगी साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे lउधर तीनों भाजपा मंडल के पद्दाधिकारियों के साथ योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में मिष्ठान वितरित कराते हुए कहा कि हरिद्वार महाकुंभ शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है नए रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन से यात्रियों को कुंभ में सुविधा होगी ।
इस मौके पर पर मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रेखा शर्मा, मैकेनिकल इंजीनियर समर्थ सिंह, स्टेशन प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, ए .एस. मीणा, ट्रेन ड्राइवर महेंद्र टी सहित अन्य कर्मचारियों सहित बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद शिव कुमार गौतम, सरोज डिमरी,वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, प्रमोद कुमार शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल, उषा जोशी, रजनी बिष्ट, अनीता तिवारी, अनीता नैथानी, राजवीर रावत, अरुण बडोनी, सुमित पवार, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली, सुंदरी कंडवाल, विनोद भट्ट, राजपाल नेगी, बीना देवी, ऋषि कांत गुप्ता, रमेश चंद शर्मा, सतीश चंद, दिनेश बिष्ट, गोपाल सती, सीमा रानी, रामरतन रतुडी, संजय शास्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: