श्री राम मंदिर निर्माण में तीर्थ नगरी के राम भक्तों का भी होगा बड़ा योगदान-प्रदीप कोहली

श्री राम मंदिर निर्माण में तीर्थ नगरी के राम भक्तों का भी होगा बड़ा योगदान-प्रदीप कोहली
ऋषिकेश-राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पार्षद व श्री राम मंदिर निर्माण समिति के तिलक बस्ती के अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश के राम भक्तों के साथ साथ देवभूमि ऋषिकेश में भी अभूतपूर्व उत्साह है।अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह की रूपरेखा तैयार की जा रही है।नगर में गली-मुहल्लों में जाकर लोगों को इच्छानुसार दान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
banner for public:Mayor
उन्होंने बताया कि आरएसएस, बजरंग दल व विश्व हिदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकों में मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने को प्रशिक्षित किया गया है। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में तीर्थ नगरी का भी बड़ा योगदान होगा।उन्होंने
बताया कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास के कूपन बनकर तैयार हैं। इन्हें लेकर कार्यकर्ता लोगों के घर तक जाएंगे।