भाजपा की शक्ति केन्द्रों में बूथ कार्यशाला हुई सम्पन

भाजपा की शक्ति केन्द्रों में बूथ कार्यशाला हुई सम्पन

ऋषिकेश -भारतीय जनता पार्टी के मंडल के अंतर्गत 10 शक्ति केन्द्रों में बूथों की कार्यशाला सम्पन्न हो गयी ।जिसके अन्तर्गत शांतिनगर, बनखंडी गंगानगर सर्वहारा नगर, आवासविकास, आशुतोषनगर, मायाकुंड, चंन्र्दरेश्वर नगर,आज आदर्श ग्राम शक्तिकेन्र्द की बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बूथ स्तर पर होने वाले वर्ष भर के 6 कार्यक्रमों की योजना बनाकर उनके प्रमुखों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को हमेशा सक्रिय रहते हुए अपने बूथ को मजबूत करना चहिए।





​banner for public:Mayor

वरिष्ठ नेता संजय शास्त्री ने कहा आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढा है।यह तभी सम्भव हो पाया जब कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों पर पार्टी को मजबूत करने में कामयाबी हासिल की है।मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने पार्टी में अनुशासन की बात करते हुए कहा कि संगठन ने तय किया कि बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का भी प्रशिक्षण होना चाहिए ताकि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति नीति एवं विचारधारा से की सम्पूर्ण जानकारी हो।उन्होंने कहा पूरी दुनिया में केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो व्यक्तिवाद नहीं राष्ट्रवाद की बात करती है। कार्यक्रम में शक्ति केंद्र की संयोजक कविता शाह मैं भी सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत, भूपेंद्र राणा, जयंत किशोर शर्मा ,विनोद भट्ट, प्रकांत कुमार ,अविनाश अग्रवाल ,गंभीर सिंह मेवाड़, मनोज साहल, नवीन नौटियाल ,अनंतराम भट्ट ,हरिशंकर प्रजापति ,श्री दत्त शर्मा ,जितेंद्र जायसवाल, जितेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: