मुफ्त कनेक्शन बांटकर बिजली महंगी करने की तैयारी प्रदेश की गरीब जनता के साथ धोखा- डॉ राजे सिंह नेगी

मुफ्त कनेक्शन बांटकर बिजली महंगी करने की तैयारी प्रदेश की गरीब जनता के साथ धोखा- डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश- ऊर्जा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है।अप्रैल माह में गर्मी की बड़ती तपिश के साथ ही बिजली के बिल उपभोक्ताओं को जोरदार करंट लगायेंगे।
उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बोर्ड बैठक में पास करने के बाद इसे उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया जाएगा। नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।उधर कोरानाकाल के बीच महंगी बिजली के जरिए लोगों की जेबों को खाली करने की कारवाई को लेकर अभी से ही इसका पुरजोर विरोध होना शुरु हो गया है।
banner for public:Mayor
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने प्रस्ताव का विरोध किया है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यदि बिजली महंगी हुई तो सरकार और बिजली कम्पनियों को एक बड़ा जन आंदोलन झेलना पड़ेगा।आप के नेता डा नेगी के अनुसार पावर कॉरपोरेशन के प्रस्ताव से गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में आम एवं मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के साथ जबरदस्त वृद्धि हो जायेगी। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब वर्ग को मुफ्त में कनेक्शन बांट कर बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी बड़ा मजाक है, जिसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। वास्तव में फ्री में कनेक्शन अब उसे लालटेन युग में ले जाने की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि सरकार अब घरेलू बिजली दरों को बड़ाने जा रही है, इसे जनता के साथ धोखा ही कहा जाएगा।