महाकुंभ की तैयारियों को कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश की जख्मी सड़कें दिखा रही है आईना- सुधीर राय

महाकुंभ की तैयारियों को कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश की जख्मी सड़कें दिखा रही है आईना- सुधीर राय
ऋषिकेश-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जख्मी सड़कें हादसों का सबब बन रही हैं।आये इन गड्ढों नुमा सड़कों की वजह से सड़क दुर्घटनांंए घटित हो रही हैं।
banner for public:Mayor
एक जारी बयान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर राय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के विकास के सब्जबाग पूरी तरह से झूठे हैं।शहर की बदहाल सड़कें जनप्रतिनिधियों के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं।रायवाला से लेकर चन्द्रभागा पुल तक विभिन्न स्थानों पर सड़कों के बीच बने गहरे गहरे गड्ढों की वजह से सड़क हादसों में आये दिन यह राष्ट्रीय राज मार्ग खून से लाल हो रहा है। शहर में घनी आबादी वाले इलाके भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। नगर की मलिन बस्तियों की सड़कें आश्वासन के भरोसे पर वर्षों से बदहाल पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रदेश सरकार आगामी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी और कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश की सड़कों को देखकर नहीं लगता कि इन जख्मी सड़कों पर मरहम लगाने के लिए सरकार के पास कोई ठोस कार्ययोजना है। इनकी सूरत और सीरत बदलने को लेकर अनेकों प्रदर्शनों के बावजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री की जाती रही है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।